नई दिल्ली। राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व दिल्ली मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा भाजपा विधायक करनैल सिंह के खिलाफ दायर मानहानि शिकायत पर सुनवाई की। अदालत ने करनैल सिंह को 19 जनवरी को पेश होने का निर्देश दिया है।

सत्येंद्र जैन की ओर से दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि करनैल सिंह ने उनके खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान दिए हैं। जैन के वकील, अधिवक्ता रजत भारद्वाज ने बताया कि अदालत ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए करनैल सिंह के खिलाफ समन जारी किया है।

अधिवक्ता भारद्वाज के अनुसार, करनैल सिंह ने जैन के बारे में तथ्यहीन दावे किए। इनमें जैन के पास 1180 एकड़ जमीन होने और उन्हें 'लैंड माफिया' कहने का आरोप शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने लगभग 37 किलोग्राम सोने की बरामदगी का भी दावा किया, जिसे जैन की ओर से पूरी तरह गलत बताया गया है।