इंडिगो एयरलाइन में जारी परिचालन संकट ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार तक एयरलाइन की 400 से अधिक उड़ानें रद्द की जा चुकी थीं, जबकि कई प्रमुख हवाई अड्डों पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। उधर, लगातार बढ़ रही अव्यवस्था के बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, हालिया व्यवधानों के बाद उड़ान संचालन धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा है। हालांकि कुछ इंडिगो उड़ानों पर अब भी असर बना हुआ है, इसलिए यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले एयरलाइन से अपनी उड़ान की नवीनतम स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें। इसके साथ ही बताया गया है कि सभी एजेंसियां मिलकर संचालन को सुचारू बनाने के लिए काम कर रही हैं, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।
गौरतलब है कि शुक्रवार को इंडिगो का संचालन लगभग पूरी तरह से बाधित रहा और दिनभर में करीब 1,000 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इससे पहले 4 दिसंबर को भी एयरलाइन ने 550 से अधिक उड़ानें रद्द की थीं। इस तरह पिछले पांच दिनों में इंडिगो की 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे देशभर में हवाई यातायात पर गंभीर असर पड़ा है।