लखनऊ। श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण से जुड़े याचिकाकर्ता के रूप में चर्चित दिनेश फलाहारी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से पत्र लिखकर यूजीसी के नए प्रावधानों पर आपत्ति जताई है। महाराज का कहना है कि इन नियमों से सामान्य वर्ग के छात्रों के सामने नई चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं।
दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि शिक्षण और रोजगार के क्षेत्र में पहले ही प्रतिस्पर्धा बढ़ चुकी है, ऐसे में नए नियम छात्रों पर अतिरिक्त दबाव डालेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आज कई परिवार केवल शिक्षा के माध्यम से ही अपने बच्चों का भविष्य संवारने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि शिक्षा नीतियों की समीक्षा की जाए और छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक बदलाव किए जाएं।