दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने मार्च 2026 में होने वाली टीजीटी और पीजीटी भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। टीजीटी परीक्षा, जो 2 मार्च 2026 से शुरू होने वाली थी, अब निर्धारित समय पर आयोजित नहीं की जाएगी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि राज्य सरकार इन भर्ती परीक्षाओं के लिए आयु सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है।
दिल्ली में टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों की भर्तियां DSSSB परीक्षा के माध्यम से होती हैं। अभ्यर्थियों ने पीजीटी के लिए 36 साल और टीजीटी के लिए 32 साल की आयु सीमा बढ़ाने की मांग की है। वहीं, पीआरटी शिक्षकों के लिए अभ्यर्थियों ने 5 साल की राहत की मांग की है, क्योंकि वर्तमान में केवल 30 साल तक के उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इन मांगों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फिलहाल परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है।
टीजीटी परीक्षा 2026: पद और नई तिथियों का इंतजार
टीजीटी के विभिन्न विषयों के कुल 5,346 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 2 मार्च से 22 मार्च 2026 तक आयोजित की जानी थी। पीजीटी परीक्षा 26 मार्च से आयोजित होने वाली थी। दोनों परीक्षाएं सीबीटी मोड में होनी थीं। DSSSB जल्द ही इन परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित करेगा।
टीजीटी परीक्षा के लिए मार्च में एडमिट कार्ड जारी होने वाले थे। टीजीटी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से 7 नवंबर 2025 तक चली थी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर नई तिथियों के अपडेट के लिए नियमित रूप से चेक करते रहें।