दिल्ली पुलिस ने नए साल से पहले राजधानी में ऑपरेशन आघात 3.0 चलाकर कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। साउथ-ईस्ट जिले में इस अभियान के तहत एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और जुआ एक्ट के अंतर्गत कुल 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

सुरक्षा बढ़ाने और निवारक उपाय के रूप में 504 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि 116 ऐसे व्यक्तियों को भी रोका गया जिन्हें समाज के लिए जोखिम भरा माना गया। इस अभियान में प्रॉपर्टी क्राइम में शामिल 10 अपराधियों और 5 ऑटो-लिफ्टरों को भी गिरफ्तार किया गया। कुल मिलाकर निवारक और सख्त कार्रवाई के तहत 1,306 लोगों पर कार्रवाई की गई।

ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की। इसमें 21 कंट्री मेड पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस, 27 चाकू, 12,258 क्वार्टर अवैध शराब और 6.01 किलोग्राम गांजा शामिल हैं। जुआ गतिविधियों में शामिल लोगों से ₹2,30,990 नकद, 310 मोबाइल फोन, 231 दोपहिया और एक चारपहिया वाहन भी जब्त किए गए।

डीसीपी साउथ-ईस्ट हेमंत तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन आघात 3.0 का मकसद अपराध पर नियंत्रण रखना और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।