नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक महत्वपूर्ण आतंकवाद रोधी कार्रवाई में ISIS के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी दिल्ली का निवासी है, जबकि दूसरा मध्य प्रदेश से संबंध रखता है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार संदिग्ध कथित तौर पर ‘फिदायीन’ हमलों की ट्रेनिंग ले रहे थे। पुलिस का मानना है कि इनके नेटवर्क और गतिविधियों की जांच से संभावित आतंकवादी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

स्पेशल सेल अधिकारियों ने कहा कि यह गिरफ्तारी राजधानी और देश की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है और इसके बाद जांच को और विस्तारित किया जाएगा। इस कार्रवाई से आतंकवाद रोधी प्रयासों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है।