दिल्ली के कई स्कूलों में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब बम से उड़ाने की धमकी वाले संदेश मिले। एहतियातन स्कूल परिसरों को तुरंत खाली कराया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, दिल्ली कैंट स्थित लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, चितरंजन पार्क का डॉन बॉस्को स्कूल, आनंद निकेतन और द्वारका के कार्मेल कॉन्वेंट को धमकी भरे संदेश प्राप्त हुए। इसके अलावा लोधी एस्टेट के सरदार पटेल विद्यालय ने भी अभिभावकों को सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया।

सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए। स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और पूरे परिसर की बारीकी से जांच की गई। डॉग स्क्वॉड की मदद से हर कक्षा, गलियारे और परिसर को खंगाला गया।

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी स्कूलों में तय सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। फिलहाल किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही स्थिति को पूरी तरह सामान्य माना जाएगा।

सरदार पटेल विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों को भेजे गए संदेश में बताया कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूरे स्कूल की जांच कर ली गई है और परिसर सुरक्षित पाया गया है। स्कूल ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी कारण सभी आवश्यक कदम तुरंत उठाए गए। फिलहाल स्कूल में पढ़ाई सामान्य रूप से जारी रहेगी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धमकी देने वाले संदेशों की जांच की जा रही है और उनके स्रोत का पता लगाने के लिए तकनीकी टीमों को भी लगाया गया है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।