चंडीगढ़। आतंकी गोल्डी बराड़ के माता-पिता की गिरफ्तारी के बाद उसका गुस्सा खुलकर सामने आ गया है। इसी कड़ी में एक धमकी भरा ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें वह पंजाब सरकार और पुलिस अफसरों को सीधे चेतावनी देता सुनाई दे रहा है।
इस ऑडियो में गोल्डी बराड़ दावा करता है कि कई पुलिसकर्मियों, नेताओं और मंत्रियों के परिजन विदेशों में रहते हैं और अगर वह चाहे तो रोज किसी न किसी को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। खुद को पहचानते हुए वह कहता है कि जब एजेंसियां उसे पकड़ नहीं पाईं, तो उसके माता-पिता को निशाना बनाया गया। उसके अनुसार यह दबाव बनाने की कोशिश है, लेकिन इससे वह डरने वाला नहीं है।
वह यह भी कहता है कि उसने अब तक किसी निर्दोष की हत्या नहीं की, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है। ऑडियो में वह दावा करता है कि उसका नेटवर्क कई देशों में फैला हुआ है, जबकि पुलिस की पहुंच सीमित है। साथ ही उसने चेतावनी दी है कि अगर उसके परिवार को परेशान किया गया, तो वह उसी अंदाज में जवाब देगा।
इसी बीच मोहाली में बुधवार को गुरप्रीत सिंह की हुई हत्या की जिम्मेदारी भी गोल्डी बराड़ ने ली है। इससे पहले भी वह 2020 में गुरलाल सिंह बराड़ हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी की हत्या का दावा कर चुका है।
पंजाब में गोल्डी बराड़ के खिलाफ हत्या, फिरौती, धमकी और साजिश जैसे गंभीर आरोपों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं। पहले वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ जुड़ा था, लेकिन बाद में मतभेदों के बाद उसने अलग गिरोह बना लिया।
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने सोमवार को अमृतसर के एक होटल से उसके पिता शमशेर सिंह और मां प्रीतपाल कौर को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। यह कार्रवाई दिसंबर 2024 में दर्ज एक मामले से जुड़ी है, जिसमें एक स्कूल शिक्षक से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने का आरोप है।
हालांकि वायरल ऑडियो की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आवाज गोल्डी बराड़ से मेल खाती है। इसके बाद पूरे पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
फिलहाल उसके माता-पिता पुलिस रिमांड पर हैं और 30 जनवरी को उन्हें फिर अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, गोल्डी बराड़ के अमेरिका में छिपे होने की बात कही जा रही है और पंजाब पुलिस अब भी उसकी तलाश में जुटी है।