मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले के तुरा इलाके में एक पोस्टर मिलने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस पोस्टर में कथित तौर पर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का नाम लिखा गया है और स्थानीय गारो समुदाय को अपनी जमीन खाली करने की धमकी दी गई है।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टर में फुबारी, राजाबाला, टिकरीकिला, सेसला और गारोबाधा जैसे क्षेत्रों का नाम शामिल है। चेतावनी दी गई है कि 2027 तक इन इलाकों में रहने वाले गारो समुदाय के लोगों को अपनी जमीन खाली करनी होगी, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

पोस्टर पर ‘अमीनुर इस्लाम’ नाम भी लिखा गया है, जिसकी सत्यता की पुलिस जांच कर रही है। यह स्पष्ट नहीं है कि यह किसी अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन की गतिविधि है या किसी ने डर फैलाने के लिए इसका नाम इस्तेमाल किया है।

राज्य सरकार और मंत्री की प्रतिक्रिया
राज्य मंत्री मार्क्यूस मारक ने घटना की कड़ी निंदा की है और कहा कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली किसी भी धमकी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर लिया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में इलाके में एक युवा पर्यावरण कार्यकर्ता डिल्लसेंग एम. संगमा की हत्या हुई थी। संगमा राजाबाला इलाके में अवैध पत्थर खदान की जांच के दौरान भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार दिया गया था।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
राज्य सरकार ने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। साथ ही अवैध खदानों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया है।