दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार गंभीर स्तर पर बनी हुई है। सोमवार को अरुण जेटली स्टेडियम में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के स्वागत के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भारी भीड़ और असहज हालात का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने ‘एक्यूआई-एक्यूआई’ के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली सरकार और केंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह 498 तक पहुंच गया और शाम तक 427 पर आ गया। घने स्मॉग और कम दृश्यता के कारण राजधानी का दृश्य लगातार धुंध से ढका रहा। इसी बीच मेसी के स्वागत कार्यक्रम में भीड़ के एक हिस्से द्वारा AQI के विरोध में नारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ। आप के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी बताया और कहा कि केंद्र व दिल्ली सरकार प्रदूषण के मुद्दे पर उदासीन हैं।
गंभीर स्तर पर वायु गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के 27 निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। वजीरपुर में सबसे खराब AQI 475 रिकॉर्ड किया गया। घने धुंध और स्मॉग के कारण लोगों की सामान्य गतिविधियां प्रभावित हुईं, यात्रा जोखिम भरी हो गई और मास्क जैसी सावधानियां जरूरी हो गईं।
मेसी कार्यक्रम और ट्रैफिक जाम
अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी के ‘जीओएटी इंडिया टूर’ के समापन पर हजारों प्रशंसक उमड़े। कार्यक्रम के कारण बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर आंशिक प्रतिबंध और डायवर्जन लगाया गया। इसके साथ ही दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी। दोपहर 12 बजे से देर शाम तक स्टेडियम के आसपास लंबे वाहन जाम की स्थिति रही।