दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने राजधानी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सक्रिय दो महिला चोर गिरोहों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुजरात और दिल्ली से जुड़े इन गिरोहों की पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की नकदी व आभूषण बरामद किए हैं। पकड़ी गई महिलाओं की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें वे यात्रियों को निशाना बनाती दिख रही हैं।

पुलिस उपायुक्त (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, एक गिरोह गुजरात के पलिताना और भावनगर क्षेत्र से जुड़ा है, जबकि दूसरा गिरोह दिल्ली का स्थानीय नेटवर्क है। दोनों टीमें अलग-अलग अंदाज़ में भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर महिला यात्रियों के पर्स और ज्वेलरी पाउच चुराती थीं।

गुजरात गिरोह: लिफ्ट में महिला यात्रियों पर नजर

एसीपी संजय भारद्वाज और इंस्पेक्टर ललित की टीम ने गुजरात आधारित गिरोह की सदस्य शीतल उर्फ अनु को गिरफ्तार किया। यह गैंग मुख्य रूप से लिफ्ट के केबिन में प्रवेश करने वाली महिला यात्रियों को निशाना बनाता था। एक सदस्य महिला से बातचीत कर उसका ध्यान भटकाती, जबकि दूसरी चुपचाप हैंडबैग खोलकर ज्वेलरी पाउच निकाल लेती थी। चोरी के बाद सामान को शॉल या कपड़ों के भीतर छिपा लिया जाता था।

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह दिल्ली में लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस की निगरानी से बचता था। इनके कब्जे से लगभग 70 लाख रुपये के आभूषण और घड़ियां पूरी तरह बरामद की गई हैं।

दिल्ली गिरोह: एस्केलेटर पर बुजुर्ग यात्रियों को बनाते थे शिकार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस टीम ने फरीदपुरी कैंप और आनंद पर्वत इलाके में रहने वाली चार महिलाओं सोनिया, लक्ष्मी, मुस्कान और संध्या को गिरफ्तार किया। यह गिरोह खासतौर पर एस्केलेटर का उपयोग करने वाले बुजुर्ग और महिला यात्रियों को टारगेट करता था।
आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर की गई। गिरोह के पास से करीब 30 लाख रुपये की सोने, हीरे व चांदी की ज्वेलरी जब्त हुई है। लक्ष्मी के विरुद्ध चोरी के 13 मामले पहले से दर्ज पाए गए।

ये महिलाएं यात्रियों की बॉडी लैंग्वेज देखकर यह तय करती थीं कि किसके पास कीमती सामान है। मौका मिलते ही एस्केलेटर पर चढ़ते-उतरते समय पर्स से ज्वेलरी निकालकर भीड़ में गायब हो जाती थीं।

पुलिस ने यात्रियों को दिए सुरक्षा सुझाव

  • लिफ्ट और एस्केलेटर का उपयोग करते समय सतर्क रहें, क्योंकि चोर अक्सर इन बंद और तंग जगहों का फायदा उठाते हैं।

  • हैंडबैग, पर्स और ज्वेलरी पाउच को हमेशा जिप लगाकर आगे की ओर रखें।

  • अनजान लोगों की अनावश्यक नज़दीकी से सावधान रहें।

  • किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें।

  • स्टेशनों में लगे सीसीटीवी वाले मार्गों का प्रयोग करें।

  • अधिक मात्रा में नकदी या ज्वेलरी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित न करें।

  • किसी आपात स्थिति में 112 या रेलवे हेल्प डेस्क से संपर्क करें।