उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर में सोमवार देर रात एक मकान में आग लगने से दिल्ली मेट्रो के असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर अजय विमल (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और 10 वर्षीय बेटी जान्हवी की जलकर मौत हो गई। परिवार के तीनों सदस्य अपने बिस्तर पर ही मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह संदेह है कि आग रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
पाँचवीं मंजिल पर था परिवार
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि यह घटना सोमवार रात लगभग 2.39 बजे मुकुंदपुर के मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने मेट्रो अपार्टमेंट की पाँचवीं मंजिल पर हुई। अपार्टमेंट में कई दिल्ली मेट्रो कर्मचारी रहते हैं। सोसाइटी की फायर सुरक्षा प्रणाली ने आग फैलने से पहले कुछ हद तक नियंत्रण कर लिया था, लेकिन कमरे में बंद रहने के कारण परिवार को बचाया नहीं जा सका।
दमकल कर्मियों ने किया आग पर काबू
दिल्ली अग्निशमन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही छह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पांचवीं मंजिल के फ्लैट के मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। कमरे में धुआं और आग फैल चुकी थी। करीब साढ़े तीन बजे दमकल कर्मियों ने पूरी आग पर नियंत्रण कर लिया।
परिवार धुएं में बेहोश हुआ था
अधिकारी ने बताया कि तीनों शव सोए हुए स्थिति में मिले, जिससे लगता है कि आग लगने के दौरान धुएं के कारण वे बेहोश हो गए और बाहर निकलने का समय नहीं मिला। बच्ची की पहचान तुरंत हो गई, जबकि अजय और नीलम के शव की पहचान उनके कपड़ों से की गई।
डीएमआरसी का बयान
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार) अनुज दयाल ने बताया कि यह घटना लगभग 2.34 बजे हुई। उन्होंने कहा कि तत्काल प्रयासों के बावजूद परिवार को बचाया नहीं जा सका। डीएमआरसी पुलिस को हर संभव सहयोग दे रही है और शोक संतप्त परिवार के साथ है।
जांच जारी
पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारण की पूरी जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी।