नई दिल्ली। नए साल की पूर्व संध्या को सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 27 दिसंबर की रात पूरे शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और नशे में वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना था।

चेकिंग के दौरान विभिन्न प्रकार के उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई। नशे में वाहन चलाने के 226 चालान काटे गए। इसके अलावा, बिना हेलमेट 2194, ट्रिपल राइडिंग 266, गलत साइड ड्राइविंग 1941 और टिंटेड ग्लास के 45 चालान दर्ज किए गए। कैमरों के माध्यम से ओवरस्पीडिंग के 13,833 ई-चालान और रेड लाइट जंपिंग के 5,394 ई-चालान भी किए गए।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक मोनिका भारद्वाज ने बताया कि यह अभियान नए साल की शाम के लिए व्यापक तैयारियों का हिस्सा है। 31 दिसंबर की रात ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ा दी जाएगी और वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर निगरानी करेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों, पार्टी हॉटस्पॉट, मुख्य चौराहों और प्रमुख सड़कों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

नए साल की पूर्व संध्या पर पूरे शहर में अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी लगेगी और कई जगहों पर इंटीग्रेटेड चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। ब्रेथ एनालाइज़र और अन्य आधुनिक उपकरणों का उपयोग कर रातभर पेट्रोलिंग और निगरानी की जाएगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे शराब या नशे की हालत में वाहन न चलाएँ, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ सहयोग करें। लोगों को यह भी सलाह दी गई है कि नए साल के जश्न में पब्लिक ट्रांसपोर्ट, टैक्सी या डिज़िग्नेटेड ड्राइवर का उपयोग करें। पुलिस ने आश्वासन दिया कि त्योहारी मौसम में सड़क पर सुरक्षित और सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।