नई दिल्ली। द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) ने राजधानी में चल रही गैंगवार और रंगदारी की योजना को विफल करते हुए सद्दाम गोरी गैंग के एक सक्रिय सदस्य और उसके हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
मुख्य आरोपी रवि उर्फ बुद्धी उर्फ जलेबी इलाके का कुख्यात अपराधी है, जिस पर हत्या के प्रयास, लूट और अन्य गंभीर मामलों सहित 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीसीपी के अनुसार, जिले में गैंग और रंगदारी में शामिल अपराधियों पर कड़ी नकेल डालने के लिए एएटीएस को विशेष निर्देश दिए गए थे।
दिल्ली-एनसीआर में हथियार सप्लाई का खुलासा
पूछताछ में रवि ने बताया कि जेल में रहने के दौरान उसका संपर्क सद्दाम गोरी गैंग से हुआ। वह इलाके के नशा तस्करों और अवैध शराब व्यापारियों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहा था। इसके लिए उसने अवैध हथियार जुटाए और दिल्ली-एनसीआर के अन्य अपराधियों को भी आपूर्ति करता था।
पुलिस ने 11 जनवरी को सूचना मिलने के बाद जाल बिछाकर रवि को दबोचा। उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। सख्त पूछताछ में उसने अपने हथियार सप्लायर निशांत का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने उत्तम नगर, हस्तसाल रोड से निशांत को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक और पिस्टल मिली।
रवि ओम विहार, उत्तम नगर का निवासी है और लंबे समय से अपराध में शामिल रहा है। आसान कमाई के लिए वह सद्दाम गोरी गैंग के साथ मिलकर बड़े अपराध की योजना बना रहा था, जबकि निशांत उसका हथियार आपूर्ति करने का काम संभालता था। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि बरामद हथियारों का इस्तेमाल पहले किन अपराधों में हुआ था।