नई दिल्ली। सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छा गया, जिससे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर विमान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। विजिबिलिटी सुबह केवल 50 से 125 मीटर तक रह गई, जिसके चलते कैट III प्रक्रिया लागू होने के बावजूद कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, सुबह विभिन्न एयरलाइंस की 50 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं और करीब 65 प्रतिशत डिपार्चर फ्लाइट्स में भारी देरी देखी गई। कई उड़ानों को जयपुर, अहमदाबाद और अन्य शहरों में डायवर्ट किया गया। एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की। वहीं, प्रभावित यात्रियों ने सोशल मीडिया पर लंबी प्रतीक्षा को लेकर नाराजगी जताई।

घने कोहरे का असर रेलवे सेवाओं पर भी पड़ा। सोमवार को दिल्ली आने वाली 70 से अधिक ट्रेनें समय से लेट रहीं, जिससे यात्रियों को यात्रा में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।