नई दिल्ली। घने कोहरे ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानों को काफी प्रभावित किया। सुबह के समय लगभग 12 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि प्रस्थान करने वाली दो-तिहाई से अधिक उड़ानें देर से रवाना हुईं। इस दौरान विभिन्न एयरलाइंस ने यात्रियों को हालात के बारे में लगातार सूचित किया।
सुबह छह बजे से लेकर नौ बजे तक दृश्यता कई रनवे पर 200 मीटर से भी कम रही। हालांकि कुछ रनवे पर बेहतर दृश्यता के चलते एटीसी ने विमानों की आवाजाही के लिए इन्हें प्राथमिकता दी। वहीं, जिन रनवे पर दृश्यता अत्यंत खराब थी, वहां कैट-3 प्रोटोकॉल लागू किया गया।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, विलंबित उड़ानों का औसत देरी समय लगभग आधा घंटा रहा। दिन के करीब एक बजे के बाद हवाई और ज़मीनी दोनों तरह के ट्रैफिक सामान्य होने लगे।