नई दिल्ली। तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज-ए-इलाही क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा और बलवा मामले में पुलिस लगातार आरोपितों की धरपकड़ कर रही है। मंगलवार को इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोहम्मद इमरान (तुर्कमान गेट) और अदनान (सीताराम बाजार) के रूप में हुई है।

मध्य जिला के उपायुक्त निधिन वाल्सन के अनुसार, पत्थरबाजी और उपद्रव में शामिल इन दो आरोपितों को हिरासत में लेने के बाद कुल गिरफ्तार आरोपितों की संख्या 20 हो गई है। इसके अलावा, इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी पकड़ने की कार्रवाई जारी है।

ज्ञात हो कि नगर निगम की टीम जब पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने गई थी, तब उपद्रवियों ने उन पर हमला कर दिया था। इस हिंसा में चांदनी महल थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थे। घटना में करीब 150-200 उपद्रवी शामिल थे।

पुलिस ने अब तक 60 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है और बाकी आरोपितों की तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपितों से मिली जानकारी के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है।