खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ गंभीर और उकसाने वाली धमकी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी संदेश में उसने दावा किया कि जो भी व्यक्ति गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री को झंडा फहराने से रोकेगा, उसे एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।

इस बयान को सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीरता से लिया है। खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एजेंसियों को दो दिन पहले ही इस संबंध में इनपुट मिले थे, जिसके बाद अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की धमकियों का मकसद समाज के एक वर्ग को भड़काना और भय का माहौल पैदा करना है। इसी को देखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा इंतजामों को पहले से कहीं अधिक मजबूत किया गया है।

खुफिया रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि पाकिस्तान से संचालित कुछ कट्टरपंथी मौलाना सोशल मीडिया पर भारत विरोधी वीडियो साझा कर रहे हैं। अब तक ऐसे 30 से अधिक वीडियो चिन्हित किए गए हैं, जिनमें भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए गए हैं और विभिन्न देशों के नाम लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है।

सुरक्षा एजेंसियां इन सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।