नई दिल्ली। राजधानी में वीआईपी मूवमेंट के चलते शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025 को कई प्रमुख मार्ग और उनके हिस्से बंद रहेंगे। ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाने के लिए नई दिल्ली जिले में विशेष ट्रैफिक व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे संभव हो तो इन मार्गों से बचें और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।
सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक:
मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी और जनपथ रोड पर किसी भी वाहन का रुकना या पार्क करना प्रतिबंधित रहेगा। इन सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को टो किया जाएगा। वैकल्पिक मार्ग: वंदे मातरम मार्ग, गोलचक्कर यशवंत प्लेस, मौलाना आज़ाद रोड, के. कामराज मार्ग, रायसीना रोड और रफी मार्ग।
सुबह 11:00 से 12:30 बजे तक:
जनपथ रोड, गोलचक्कर विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, गोलचक्कर मंडी हाउस, सिकंदरा रोड और डब्ल्यू-पॉइंट पर वाहन रुकना या पार्क करना मना है। वैकल्पिक मार्ग: डीडीयू मार्ग, आसफ अली रोड, मौलाना आज़ाद रोड, के. कामराज मार्ग, रायसीना रोड और रफी मार्ग।
दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक:
जनपथ रोड, आर/ए विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, आर/ए मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू-पॉइंट, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। वैकल्पिक मार्ग: पृथ्वी राज रोड, डीडीयू मार्ग, आसफ अली रोड और मौलाना आज़ाद रोड।
शाम 5:00 से रात 9:00 बजे तक:
मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी और जनपथ रोड पर वाहनों को रोकना या पार्क करना प्रतिबंधित रहेगा। वैकल्पिक मार्ग: वंदे मातरम मार्ग, गोलचक्कर, कौटिल्य मार्ग, सैन मार्टिन-मानस क्रॉसिंग, सैन मार्टिन-एबीएचएम क्रॉसिंग, सुनहरी मस्जिद और गोलचक्कर रेल भवन।
नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोगों को धैर्य बनाए रखना चाहिए, सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए और ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। सभी चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।