नई दिल्ली। लोकसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे विपक्ष के नेता राहुल गांधी और केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों नेता हाथ मिलाकर एक-दूसरे से हंसी-मजाक कर रहे हैं और दोस्ताना अंदाज में बातचीत कर रहे हैं।

इस दौरान राहुल गांधी के साथ राजीव शुक्ला और उदित राज भी मौजूद थे। वीडियो में रिजिजू हंसी-मजाक के अंदाज में कहते दिखाई दे रहे हैं, "मैं थोड़ा डर गया," जिसे राहुल गांधी मुस्कुराते हुए सुनते हैं।

इस मुलाकात का अवसर डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर आया, जब देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही थी। राहुल गांधी ने इस अवसर पर कहा कि आंबेडकर जी ने भारत को संविधान दिया और उनके आदर्श हमें लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की रक्षा की प्रेरणा देते हैं।

डॉ. भीमराव आंबेडकर को आज पूरे देश में याद किया जा रहा है। वे सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के प्रबल समर्थक रहे और भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।