नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ गुरुवार को संसद भवन परिसर में विपक्षी नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं और सरकार से राजधानी की बिगड़ती हवा की गुणवत्ता पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
विपक्षी नेताओं ने हाथों में प्लेकार्ड उठाए और मकर द्वार के बाहर नारेबाजी की। प्रदर्शन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस गंभीर समस्या पर ठोस कदम उठाने और केवल बयानबाजी बंद करने का आग्रह किया।
सोनिया गांधी ने कहा, "सरकार की जिम्मेदारी है कि वह जल्द से जल्द कार्रवाई करे। बच्चे और बुजुर्ग दोनों ही इस प्रदूषण से प्रभावित हो रहे हैं।" प्रियंका गांधी वाड्रा ने बताया कि यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है बल्कि एक गंभीर स्वास्थ्य संकट है। उन्होंने कहा, "हर साल केवल बयान दिए जाते हैं, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए जाते। हम सरकार के साथ खड़े हैं और चाहते हैं कि तुरंत काम शुरू हो।"
प्रदर्शन में कुछ सांसदों ने हवा की गंभीर स्थिति को दिखाने के लिए मास्क भी पहन रखे थे। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इन दिनों 'बहुत खराब' वायु गुणवत्ता के स्तर से जूझ रहे हैं और विशेषज्ञ लगातार इसे स्वास्थ्य के लिए खतरा मान रहे हैं।
सरकार पर विपक्ष ने जोर दिया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए वास्तविक और प्रभावी कदम उठाए जाएं, न कि केवल कागजी कार्रवाइयों तक सीमित रहें।