तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अदा की गई। मस्जिद में इस अवसर पर लगभग 30 से 35 लोग शामिल हुए।

मालूम हो कि मंगलवार को इसी मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने हिंसा भड़काई थी। उस समय करीब 150 से 200 उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसमें क्षेत्र के थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

जुम्मे की नमाज के दौरान सुरक्षा बलों ने परिसर और आसपास के क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके और शांति सुनिश्चित की जा सके।