नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने अपने बचाव के लिए संभावित वकीलों की एक सूची राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अदालत में प्रस्तुत की है। पटियाला हाउस कोर्ट ने एनआईए को निर्देश दिए हैं कि वह इन वकीलों से संपर्क कर देखें कि कौन राणा का पक्ष लेने के लिए तैयार है।

तहव्वुर राणा, जो पाकिस्तान मूल के अमेरिकी नागरिक हैं, पर 2008 के मुंबई हमलों की योजना बनाने का आरोप है। इन हमलों में 166 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए थे। राणा को अमेरिका में गिरफ्तार कर भारत प्रत्यर्पित किया गया था।

अदालत में राणा की ओर से पेश की गई वकीलों की सूची का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें मुकदमे में उचित कानूनी प्रतिनिधित्व मिल सके। अदालत ने इस प्रक्रिया को सामान्य कानूनी प्रावधानों के तहत मान्यता दी है।