ग्रीन गैस लिमिटेड ने नए साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के कई शहरों के उपभोक्ताओं को राहत दी है। कंपनी ने लखनऊ, आगरा, अयोध्या, सुल्तानपुर और उन्नाव में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। शनिवार से इन शहरों में सीएनजी 75 पैसे प्रति किलो और पीएनजी 50 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर सस्ती हो जाएगी।
संशोधित दरों के अनुसार, लखनऊ और आगरा में सीएनजी की कीमत घटकर 96 रुपये प्रति किलो हो जाएगी, जबकि उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर में उपभोक्ताओं को सीएनजी 94.25 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिलेगी। इसके अलावा लखनऊ और आगरा में घरेलू पीएनजी की नई दर 57 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है।
ग्रीन गैस लिमिटेड के डीजीएम (मार्केटिंग) प्रवीण सिंह ने बताया कि कंपनी का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित, स्वच्छ और किफायती ऊर्जा उपलब्ध कराना है। इसी दिशा में यह मूल्य कटौती की गई है, जिससे घरेलू और वाहन उपयोगकर्ताओं को सीधी राहत मिलेगी।