2017 के उन्नाव रेप मामले में पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के लिए कानूनी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उनके जेल की सजा निलंबित करने के फैसले के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दाखिल की गई है।

इस याचिका को वकील अंजले पटेल और पूजा शिल्पकार ने दायर किया है। इसमें हाई कोर्ट के आदेश पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि हाई कोर्ट ने इस मामले में यह विचार किए बिना आदेश पारित किया कि ट्रायल कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा था कि सेंगर को बाकी जीवन जेल में ही बिताना होगा।