नई दिल्ली। राजधानी की सड़कों पर सोमवार को एक चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला जब पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने उन्नाव रेप मामले की पीड़िता और उनकी मां को मीडिया से बात करने से रोक दिया। इस दौरान बुजुर्ग मां को चलती बस से कूदने तक के लिए मजबूर होना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता और उनकी मां दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ विरोध कर रही थीं, जिसमें पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी ठहराए जाने के बावजूद राहत दी गई है। 2017 में नाबालिग पीड़िता के साथ रेप के आरोप सिद्ध होने के बाद सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सुरक्षा के नाम पर उन्हें मीडिया और जनता से दूर रखा जा रहा है और उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में जवानों को पीड़िता और उनकी मां को घेरते और बस में धकेलते देखा जा सकता है।
इस घटना ने राजनीतिक और सामाजिक विवाद को जन्म दिया है, और उन्नाव रेप मामले से जुड़े न्याय एवं सुरक्षा के सवालों को फिर से उठाया है।