दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ और पहले ही दिन से यह विवादों में घिर गया। सत्र के दूसरे दिन, मंगलवार को भी कार्यवाही की शुरुआत एक संवेदनशील मुद्दे — आवारा कुत्तों की गिनती — पर जोरदार हंगामे के साथ हुई।

भाजपा के विधायक अजय महावर ने सदन में आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा इस मामले में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। महावर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। सदन में बढ़ते विवाद और तनाव के कारण विधानसभा अध्यक्ष को कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा। बैठक फिर शुरू हुई, लेकिन हंगामा कम नहीं हुआ, और एक बजे तक इसे फिर स्थगित करना पड़ा।

शिक्षा मंत्री ने केजरीवाल को लिखा पत्र
इस मामले पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा। पत्र में मंत्री ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने गलत और तथ्यहीन बयान देकर भ्रम फैलाया है। उन्होंने कहा कि यह दावा कि शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती से जुड़ी ड्यूटी दी गई, पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। सूद ने केजरीवाल से दिल्ली की जनता के सामने माफी मांगने की भी अपील की।

भाजपा विधायकों का विरोध प्रदर्शन
सत्र के दौरान भाजपा विधायकों ने केजरीवाल और AAP पर कड़ा विरोध जताया। विधायक हरीश खुराना ने कहा, "AAP और केजरीवाल ने झूठ फैलाया और दावा किया कि हमने शिक्षकों को कुत्तों की गिनती का आदेश दिया। उन्हें इसके लिए पूरे देश के सामने माफी मांगनी चाहिए।"

सोमवार को हुए पहले हंगामे का सिलसिला
इससे पहले सोमवार को प्रदूषण के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी और सत्तापक्ष के बीच विवाद खुलकर सामने आया। उपराज्यपाल का अभिभाषण रोकते हुए आप के चार विधायक — संजीव झा, कुलदीप कुमार, सोमदत्त और जरनैल सिंह — को मार्शल आउट कर तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके विरोध में AAP के अन्य विधायकों ने सदन का बहिष्कार किया और विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सरकार पर नारेबाजी की।

यह मामला दिल्ली विधानसभा में लगातार बढ़ते राजनीतिक तनाव और सरकार तथा विपक्ष के बीच टकराव को दर्शाता है।