नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम ‘लंच पर चर्चा’ आयोजित करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि चूंकि 12 जनवरी को नेशनल यूथ डे है और यह एक वर्किंग डे है, इसलिए अधिकतर युवा उस दिन व्यस्त रहेंगे। इसलिए यह कार्यक्रम 11 जनवरी, रविवार को रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान पिछले 11 वर्षों की शिकायतों और अनुभवों पर खुलकर बातचीत होगी। युवाओं से उनके सुझाव लिए जाएंगे और यह भी देखा जाएगा कि इन सुझावों को व्यावहारिक कार्रवाई में कैसे बदला जा सकता है।
रेखा गुप्ता ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याओं और सुझावों को डायरेक्ट मैसेज या कमेंट के माध्यम से भेजें। इसके बाद 15 से 20 लोगों का चयन कर उन्हें इस लंच कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह पहला ऐसा लंच होगा और भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।