अंबाला शहर में बलदेव नगर थाने को निशाना बनाने की साजिश के मामले में सीआईए-1 टीम ने एक और आरोपी को दबोच लिया है। इस केस में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। नया आरोपी रमन, जम्मू के सेक्टर-06 मॉडल टाउन गंग्याल का निवासी बताया गया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, फिरोजपुर से पकड़े गए दो सगे भाइयों से पूछताछ के दौरान रमन का नाम सामने आया था। जांच में यह खुलासा हुआ कि इन्हीं भाइयों के खातों में रमन ने पैसे ट्रांसफर किए थे। इसी आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
पंजाब में दबिश, पांचवें आरोपी की तलाश
इस बीच, पुलिस टीम रविवार को दोनों सगे भाइयों को लेकर पंजाब के कई इलाकों में जांच के लिए पहुंची। अधिकारियों का कहना है कि फिरोजपुर से जुड़े एक अन्य आरोपी की तलाश भी जारी है। इससे पहले पटियाला निवासी कर्मजीत उर्फ टोनी को तीन दिन की रिमांड के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है।
पाकिस्तानी लिंक और साजिश का खुलासा
जांच में सामने आया है कि कर्मजीत ही पाकिस्तान सीमा के नजदीक से एक कार लेकर आया था। इसी कार में विस्फोटक सामग्री और पांच-पांच किलो के एलपीजी सिलिंडर रखे गए थे। आरोपी ने थाने के बाहर कार खड़ी कर उसका वीडियो भी बनाया था। पुलिस ने कर्मजीत और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी के बीच हुई चैटिंग भी बरामद की है।
पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद जांच का दायरा और बढ़ा दिया गया है। रमन की गिरफ्तारी के साथ इस साजिश के तार दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू तक जुड़ते नजर आ रहे हैं। साजिश में इस्तेमाल की गई कार दिल्ली की बताई जा रही है। फिरोजपुर के दोनों भाइयों को सात दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
10 जनवरी को रची गई थी साजिश
पुलिस के अनुसार, 10 जनवरी को बलदेव नगर थाने को उड़ाने की योजना बनाई गई थी। इसके तहत एक मारुति कार थाने के परिसर में खड़ी की गई थी, जिसमें एलपीजी सिलिंडर और विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। हालांकि समय रहते पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया और सिलिंडर निकालकर बड़ा हादसा टाल दिया।
अब तक की जांच में सीआईए टीम मारुति 800 कार, दो एलपीजी सिलिंडर, एक टूटी हुई एलसीडी और एक सफेद सीट बरामद कर चुकी है। एलसीडी को टेप से सील किया गया था और उसके अंदर विस्फोटक सामग्री छिपाई गई थी। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की गहन जांच जारी है।