सोनीपत जिले में बुधवार दोपहर अचानक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। दोपहर 12 बजकर 49 मिनट 39 सेकंड पर धरती में कंपन हुआ, जिससे लोग कुछ पल के लिए सहम गए। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 दर्ज की गई।

भूकंप का केंद्र गोहना क्षेत्र के भैंसवाल कलां गांव के पास बताया गया है, जो जमीन से लगभग पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था। झटके महसूस होते ही आसपास के इलाकों में लोग एहतियात के तौर पर घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। हालांकि, कहीं से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले 21 दिसंबर को भी हरियाणा के झज्जर जिले में दोपहर करीब 12 बजकर 13 मिनट पर भूकंप आया था। उस समय भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई थी और उसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

विशेषज्ञों के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, यमुनानगर और झज्जर जैसे जिलों में समय-समय पर भूकंपीय गतिविधियां दर्ज की जाती रही हैं। ये सभी इलाके भूकंपीय जोन-3 में आते हैं, जहां मध्यम स्तर के भूकंप की संभावना बनी रहती है।