फरीदाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक 28 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मां से तकरार के बाद घर से निकली युवती को गंतव्य तक छोड़ने के बहाने दो युवकों ने कार में बैठाया। आरोप है कि इसके बाद दोनों आरोपियों ने दो घंटे से अधिक समय तक फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर उसे कार में घुमाया और अंत में रात करीब 3 बजे एसजीएम नगर स्थित मुल्ला होटल के पास कार से फेंक दिया। महिला को गंभीर चोटों के साथ निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
फरीदाबाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच के आधार पर दोनों आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी पहचान और कार बरामद की गई है। टीआईपी प्रक्रिया के तहत अभी आरोपियों के नाम और फोटो सार्वजनिक नहीं किए जा सकते। आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

घटना का क्रम
पीड़िता की बहन ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात लगभग साढ़े 8 बजे युवती ने कॉल कर कहा कि घर में मां से विवाद हो गया है और वह अपनी सहेली के घर जा रही है। करीब 12 बजे पीड़िता दो नंबर चौक से कल्याणपुरी तीन नंबर चौक तक जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी। इस दौरान एक वैन रुकी, जिसमें दो युवक सवार थे।

शुरुआत में युवती को सामान्य लिफ्ट देने का दावा किया गया, लेकिन आरोपियों ने उसे गुरुग्राम रोड की ओर ले जाना शुरू कर दिया। हनुमान मंदिर के पास एक आरोपी कार चला रहा था, जबकि दूसरा आरोपी युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। करीब दो घंटे तक कार में घुमाने के बाद आरोपियों ने एसजीएम नगर के मुल्ला होटल के पास उसे कार से फेंक दिया।

पीड़िता की हालत और इलाज
सड़क पर गिरने से युवती के चेहरे और शरीर पर चोटें आईं, जिन पर टांके लगे। देर रात पीड़िता ने बहन को घटना की जानकारी दी। परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर किया, लेकिन परिजनों ने फरीदाबाद के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी रखा।