हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार देर रात रोहतक के रिटोली शराब ठेके पर गोलीबारी की वारदात हुई। इस फायरिंग में गैंगस्टर सन्नी गैंग के दो सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें झज्जर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक ऑपरेशन के तहत इलाजाधीन है।
सूचना मिलने पर डीसीपी क्राइम अमित दहिया तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि घायलों को अस्पताल लेकर आए युवक अभी फरार हैं। पुलिस उनके सुराग जुटाने में जुटी हुई है।
इस घटना ने इलाके में सुरक्षा के सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन ने जांच को प्राथमिकता दी है।