पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू के असामयिक निधन से उनकी प्रेमिका रीना राय का दिल टूट गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दीप सिद्धू को याद करते हुए एक मार्मिक पोस्ट लिखी। बता दें कि 15 फरवरी को एक सड़क दुर्घटना में दीप सिद्धू का निधन हो गया है। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त रीना उसी कार में थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में लगे एयरबैग ने रीना की जान बचाई और उनका फिलहाल सोनीपत के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। दीप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए रीना ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखा।

उन्होंने लिखा कि मैं टूट चुकी हूं। मैं अंदर से मर चुकी हूं। कृपया अपनी इस सोलमेट के पास वापस आ जाओ। तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम मुझे किसी भी जीवन में नहीं छोड़ोगे। मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरी जान। मेरे सोल ब्वॉय तुम मेरे दिल की धड़कन हो। रीना की पोस्ट पर कई लोगों ने टिप्पणी भी की। एक ने लिखा कि "कृपया मजबूत रहें। हम सब आपके साथ हैं।"एक अन्य ने लिखा, "आपके नुकसान के लिए खेद है।"

गायक दीप सिद्धू और उनकी मंगेतर ने दिल्ली में ही वैलेंटाइन डे मनाया था। इसके बाद मंगेतर रीना राय ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने स्टोरी पोस्ट करते हुए हैप्पी वैलेंटाइन डे लिखा था। इस तस्वीर में दोनों साथ दिख रहे हैं। तस्वीर में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि रीना और सिद्धू काफी समय से साथ हैं। रीना राय पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। पंजाबी फिल्म ‘रंग दे पंजाब’ में दीप और रीना ने साथ में काम किया था। रीना ने तस्वीर पर हैप्पी वैलेंटाइन डे लिखा और अपने प्यार का इजहार भी किया। एक दिन बाद हुए सड़क हादसे से हर कोई हैरान है।

रीना राय के पास फिजिशियन की डिग्री है। वर्ष 2014 में जब उन्हें मिस साउथ एशिया चुना गया तो उन्होंने अभिनय जगत में हाथ आजमाया। रीना ने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। दीप सिद्धू ने उनके साथ अपनी फोटो 1 मई, 2021 को पोस्ट की थी। गांव खेड़ी मनाजात निवासी व अभिनेता संजय पाराशर ने बताया कि दीप सिद्धू उनके अच्छे दोस्त थे। उनकी आखिरी फिल्म जोराजी सेकंड चैप्टर थी। यह फिल्म राजनीतिक पृष्ठभूमि पर थी। उन्होंने कहा कि दीप सिद्धू की मौत से उन्होंने एक अच्छा दोस्त खो दिया है।

सोनीपत के एसएसपी राहुल शर्मा ने बताया कि जांच में पता लगा है कि रीना 13 फरवरी को ही संयुक्त राज्य अमेरिका से आई थीं। रीना ने पुलिस को पूछताछ में इसे हादसा बताया। उनके पास अमेरिका का पासपोर्ट है। फिलहाल रीना का दिल्ली में इलाज चल रहा है। उधर, बताया जा रहा है कि रीना का नाम राजविंदर कौर है और मुंबई में ओम कैसल गुलमोहर जुहू क्रॉस रोड पर रह रही थीं।