हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए 27 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल में छह आईएएस और शेष एचसीएस अधिकारी शामिल हैं। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेश के तहत आईएएस योगेश कुमार को नगर निगम करनाल का आयुक्त और जिला नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। आईएएस सुभिता ढाका को पलवल में अतिरिक्त उपायुक्त के साथ जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं आईएएस जयदीप कुमार को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) का मिशन निदेशक बनाया गया है।
इसके अलावा कई एचसीएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। सरकार का कहना है कि प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी और सुचारु बनाने के उद्देश्य से यह फेरबदल किया गया है।