चंडीगढ़: हरियाणा में एक आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास (मकान नंबर-116) में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना से हरियाणा पुलिस महकमे में तनाव फैल गया और तुरंत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और मामले की पूरी छानबीन की जा रही है। वहीं, जानकारी के अनुसार आईपीएस वाई पूरन कुमार की पत्नी, जो आईएएस अधिकारी हैं, वर्तमान में मुख्यमंत्री के साथ जापान दौरे पर हैं।
पुलिस ने फिलहाल आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं की है और आगे की जांच जारी है।