पानीपत जिले के गांव शेरा स्थित चौधरी लेयर पोल्ट्री फार्म में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। फार्म परिसर में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे पास बनी हैचरी की दीवार ढह गई।
हादसे के वक्त एक परिवार हैचरी के पास ही सो रहा था। ट्रांसफार्मर में तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुए धमाके से दीवार टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ी। इस दुर्घटना में दो मासूम बच्चों सहित कुल 11 लोग घायल हो गए।
मलबे में दबकर घायल होने वालों में मनसा राम (35), रंजना (25), नितेश (11) और नौ वर्षीय सोनम शामिल हैं। वहीं सात अन्य लोग ट्रांसफार्मर से निकले जलते हुए कणों की चपेट में आ गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मतलौडा थाना पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।