मनीषा की मौत से जुड़े मामले को लेकर शनिवार को ढाणी लक्ष्मण गांव में ग्रामीणों की पंचायत हुई। बैठक में सीबीआई की अब तक की जांच पर चर्चा की गई और अब तक किसी ठोस निष्कर्ष के सामने न आने पर नाराज़गी जताई गई। पंचायत में तय किया गया कि एक प्रतिनिधि मंडल जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले में सच्चाई सामने लाने की मांग करेगा।

इसके लिए एक समिति बनाई गई है, जिसमें ढाणी लक्ष्मण गांव के 11 सदस्यों के साथ-साथ आसपास के आठ गांवों से दो-दो प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं। यह समिति आगे की कार्रवाई और आंदोलन की रूपरेखा तय करेगी।

पंचायत के दौरान मनीषा के पिता संजय ने कहा कि सीबीआई पिछले चार महीनों से उनकी बेटी की मौत की जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि सभी जरूरी रिपोर्टें आ चुकी हैं, इसके बावजूद जांच एजेंसी केवल आश्वासन ही दे रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहले ही सीबीआई को 30 जनवरी तक मामले का खुलासा करने की समयसीमा दी थी। तय समय में कोई जानकारी न मिलने पर शनिवार को यह पंचायत बुलाई गई, ताकि आगे की रणनीति बनाई जा सके।