हिसार के गांधी चौक स्थित चौधरी ज्वैलर्स के संचालक कपिल ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक ऋषि नगर का निवासी था और उसके दो नाबालिग बच्चे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अमित कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा।

घटना के बाद स्थानीय ज्वैलर्स और नागरिक बड़ी संख्या में मौके पर जमा हुए और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। कपिल ज्वैलरी व्यवसाय से जुड़े थे और इलाके में काफी जाने-पहचाने थे। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।