जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के डोलगाम क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक बार फिर गोलीबारी हुई है। सोमवार, 31 जनवरी 2026 की सुबह व्हाइट नाइट कॉर्प्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने आतंकियों से संपर्क साधा और इलाके को घेर लिया।
सुरक्षा बलों ने बताया कि ऑपरेशन त्राशी-I के तहत इलाके में घेराबंदी कर दी गई है और मुठभेड़ अभी भी जारी है। यह पिछले दो सप्ताह में चौथी बार है जब इस क्षेत्र में आतंकियों से संपर्क स्थापित किया गया है।
उत्तर क्षेत्रीय सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने किश्तवाड़ का दौरा कर आतंकवाद विरोधी अभियान की समीक्षा की। जिले में छिपे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों के समूह को खत्म करने के लिए अभियान लगातार चल रहा है।
सुरक्षा कारणों से अधिकारियों ने बताया कि डोलगाम के आसपास के सिंहपोरा, चिंगम और चतरू इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, ताकि राष्ट्र-विरोधी तत्व इसका दुरुपयोग न कर सकें।