प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज से टेलीफोन पर बातचीत की। यह वार्ता ऐसे समय हुई है जब अमेरिका की कार्रवाई के बाद पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लेकर न्यूयॉर्क में मुकदमे के लिए लाया गया।
मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा किया संदेश
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि उन्होंने डेल्सी रोड्रिगेज के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत बनाने और हर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है, ताकि भारत-वेनेजुएला संबंध आने वाले वर्षों में नई ऊंचाइयों तक पहुँच सकें।
डेल्सी ने संभाला कार्यभार
डेल्सी रोड्रिगेज ने पांच जनवरी को वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया। यह मादुरो की गिरफ्तारी के दो दिन बाद हुआ। अमेरिकी सेना द्वारा मादुरो को हिरासत में लेने और न्यायिक प्रक्रिया के लिए अमेरिका ले जाने के बाद डेल्सी ने देश की कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाली।