सागर। बास रोड की संतोष कॉलोनी में शनिवार दोपहर एक पति-पत्नी ने एक ही फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मृतकों के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें दोनों ने स्पष्ट किया है कि यह उनकी अपनी मर्जी से किया गया निर्णय है। सुसाइड नोट में उन्होंने यह भी लिखा कि दोनों की देह एक ही चिता पर दफन कराई जाए और उनका सारा सामान छोटे भाई को दिया जाए। मृतक युवक ने इससे पहले शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अंतिम संदेश भी साझा किया था।

मृतकों की पहचान बरपानी, सागर के रहने वाले 25 वर्षीय राजकुमार और 22 वर्षीय हाली के रूप में हुई है। दोनों की शादी 2020 में हुई थी और यह एक लव मैरिज थी। दंपती पिछले तीन वर्षों से संतोष कॉलोनी में किराये के कमरे में रह रहे थे। राजकुमार भिवाड़ी की एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। उनके परिवार के अन्य सदस्य—पिता, मां और छोटा भाई—भी उसी कॉलोनी में रहते हैं।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शादी को पांच साल हो गए थे, लेकिन दंपती के कोई संतान नहीं होने के कारण वे मानसिक तनाव में थे। हालांकि, पुलिस अभी आत्महत्या के अन्य कारणों की भी जांच कर रही है। धारूहेड़ा थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट मिला है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।