हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में देर रात एक भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। अर्की बाजार में लगी आग नेपाली मूल के एक परिवार के घर तक फैल गई, जिसमें सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का शव मलबे से बरामद किया गया है, जबकि आठ से नौ लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परिवार ने ठंड से बचने के लिए जलती हुई अंगीठी को रात में घर के भीतर रख लिया था। इसी दौरान निकली चिंगारी ने घर में मौजूद गैस सिलिंडरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक के बाद एक कई सिलिंडरों में विस्फोट हो गया। धमाकों के कारण आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। रात करीब दो से तीन बजे के बीच लगी इस आग से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग भयभीत नजर आए, जबकि दमकल कर्मी आग बुझाने और मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटे रहे।
फिलहाल राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और मलबे की गहन तलाशी ली जा रही है, ताकि किसी भी संभावित जीवित व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।