केलंग। हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए लाहुल-स्पीति जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है।

कार्यवाहक उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष कुनिका एकर्स ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 27 जनवरी को लाहुल और उदयपुर उपमंडलों में भारी से बहुत भारी हिमपात की संभावना जताई है।

सड़कें बंद, आवागमन जोखिमपूर्ण
लगातार हो रही बर्फबारी के कारण जिले की लगभग सभी सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं, जिससे छात्रों का स्कूल तक पहुंचना सुरक्षित नहीं रह गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

दो उपमंडलों में सभी संस्थान रहेंगे बंद
आदेश के अनुसार लाहुल और उदयपुर उपमंडलों में स्थित सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान—जिनमें स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और आंगनवाड़ी केंद्र शामिल हैं—27 जनवरी को आधे दिन और 28 जनवरी को पूरे दिन बंद रहेंगे।

प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए सतर्क रहें और जारी निर्देशों का पालन करें।