बडगाम: वाटरवानी-महावारा मार्ग पर शनिवार देर रात एक सूमो और डंपर के बीच हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद बडगाम जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को छह लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर गहरा दुख जताया और घायलों के लिए तत्काल चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासन को हर संभव सहायता देने और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कराने का भी आदेश दिया। घायलों का इलाज श्रीनगर और बडगाम के विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

रविवार दोपहर उपायुक्त डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट ने मृतकों के परिजनों और घायलों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उपायुक्त ने कहा, "इस कठिन समय में जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा।"

बडगाम पुलिस ने इस हादसे में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें और भविष्य में ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसों को रोकने में सहयोग दें।