जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। सिंहपोरा इलाके में चल रही इस कार्रवाई के दौरान दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सैन्य सूत्रों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कई आतंकियों के इलाके में छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सिंहपोरा क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया है और पूरे क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है, ताकि आतंकियों के फरार होने की कोई संभावना न रहे। अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ अभी जारी है और ऑपरेशन पूरी सतर्कता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद जम्मू डिवीजन के कठुआ, पुंछ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा, उधमपुर और रियासी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी की गई थी। इन जिलों के पहाड़ी और जंगल वाले इलाकों में आतंकियों की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी।

सूत्रों के मुताबिक, सिंहपोरा क्षेत्र में जैश के कई आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। उन्हें ढेर करने के लिए ऑपरेशन को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया जा रहा है और जवान लगातार दबाव बनाए हुए हैं।