जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन में सेना और अन्य सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

जानकारी के अनुसार, खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना ने केरन सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। चिनार कॉर्प्स ने बताया कि यह कार्रवाई घुसपैठ की कोशिश को रोकने के लिए की गई। अभियान के दौरान जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकियों को चेतावनी दी। इसके जवाब में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

सेना ने बताया कि आतंकियों को घेर लिया गया है और इलाके में ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल भी तैनात किए गए हैं।