श्रीनगर। नगरोटा और बडगाम विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को उपचुनाव के दौरान मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नगरोटा में शाम 5 बजे तक कुल 72.74 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं, लेकिन मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।
नगरोटा में कुल 150 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें शहरी और ग्रामीण दोनों इलाके शामिल थे। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी, जिससे मतदान सुचारू ढंग से हो सका। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने मतदान में सक्रिय भागीदारी दिखाई। नगरोटा में कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रमुख प्रत्याशी हैं: भाजपा की देवयानी राणा, नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम बेगम और पैंथर्स पार्टी के हर्षदेव सिंह।
वहीं, बडगाम विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान उत्साहजनक रहा। शाम 5 बजे तक लगभग 48.53 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। बडगाम में कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के आगा सैयद मुंतजिर और भाजपा के आगा सैयद मोहसिन प्रमुख हैं।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी रही और मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ, जिससे आगामी चुनाव प्रक्रिया के लिए सकारात्मक माहौल बना।