जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लखनऊ की महिला डॉक्टर डॉ. शाहीन को एक अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, डॉक्टर की कार से एक एके-47 राइफल भी बरामद हुई।

डॉ. शाहीन के साथ कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें कश्मीर के डॉक्टर मुजम्मिल गनई को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद डॉ. शाहीन को पूछताछ के लिए हवाई मार्ग से श्रीनगर लाया गया।

जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस मॉड्यूल में तीन डॉक्टर शामिल थे और इस कार्रवाई के दौरान 2,900 किलोग्राम विस्फोटक, हथियार और आईईडी बनाने की सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, यह ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी नेटवर्क जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे संगठनों से जुड़ा हुआ था।

जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के साथ केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई इसे बड़ी सफलता के रूप में देख रही हैं। फिलहाल अधिकारियों ने गिरफ्तारी की सटीक तिथि सार्वजनिक नहीं की है।