नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की अवैध हिरासत से जुड़े मामले की सुनवाई सोमवार, 15 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। कोर्ट में यह सुनवाई वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे. आंगमो की ओर से दायर याचिका पर हो रही थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनकी हिरासत अवैध है और इसने उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया है।

याचिका की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि वांगचुक जोधपुर जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई में जुड़ना चाहते हैं और उन्होंने इसके लिए अनुमति मांगी।

केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस अपील का विरोध किया और कहा कि सभी कैदियों के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित करना आवश्यक है।

ज्ञात रहे कि 24 नवंबर को केंद्र और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल ने मामले पर जवाब देने के लिए समय मांगा था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी थी।