श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में रविवार को संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधियां देखी गईं, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। खासतौर पर सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास अज्ञात उड़ने वाले उपकरण देखे गए।

सूत्रों के अनुसार, कम से कम पांच ड्रोन की उपस्थिति दर्ज की गई, जिसके बाद स्थानीय सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी और निगरानी बढ़ा दी।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सांबा जिले के रामगढ़ के चक बबराल और पंगधोर क्षेत्रों में रात के समय ड्रोन की हलचल दिखाई दी। उनका कहना है कि ड्रोन पाकिस्तान की दिशा से आए थे और इनसे लाल व नीली रोशनी चमकती दिखाई दी।

अधिकारियों ने फिलहाल कोई गोलीबारी या सुरक्षा घटना की सूचना नहीं दी है, लेकिन ड्रोन गतिविधि को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।